गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी इमारतों में घटिया सामिग्री लगाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।मरियार में आंगनबाड़ी केंद्र में घटिया निर्माण सामिग्री लगाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य रुकवा दिया।उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रदर्शन कर डीएम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
समान ग्राम पंचायत के मरियार में साढ़े चार लाख की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है। ग्राम पंचायत सचिव ब्रजवीर यादव अपनी देखरेख में निर्माण करा रहे हैं। निर्माण की शुरुआत से ठेकेदार ने घटिया सामिग्री का प्रयोग करना शुरू कर दिया। घटिया क्वालिटी की ईंटें व कम सीमेंट का प्रयोग होने से ग्रामीण भड़क गए। जिस पर ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व कार्य बन्द करवा दिया। ग्रामीण यादराम शाक्य का आरोप है कि सचिव ब्रजवीर यादव मनमाने तरीके से कार्य करवा रहे हैं। उन लोगों के मना करने पर भी कार्य नहीं रोका तो सभी ग्रामीणों ने कार्य बन्द करा दिया। घटिया निर्माण सामिग्री के उपयोग करने से बच्चों के जीवन को गंभीर खतरा है। भवन कमजोर होने से भविष्य में बच्चों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों व महिलाओं ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र पर सचिव ब्रजवीर यादव के विरुद्ध प्रदर्शन कर डीएम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रधान प्रतिनिधि उमेश शर्मा ने बताया कि मरियार में घटिया निर्माण होने की शिकायत ग्रामीणों ने उनसे भी की थी।ग्राम पंचायत सचिव ब्रजवीर यादव कहने के बावजूद भी नहीं मान रहे हैं। वह इसकी शिकायत डीएम से करेंगे। ग्राम पंचायत सचिव ब्रजवीर यादव ने बताया कि काफी समय से कार्य न होने के कारण किसी तरह उन्होंने कार्य शुरू कराया। ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद हैं वह मानकों के मुताबिक कार्य करा रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में घटिया ईंटें लगाना बिल्कुल गलत है। वह इसके लिये मौके पर जांच टीम भेजकर जांच कराएंगे और जांच में कमी पाए जाने पर निश्चित ही कार्रवाई होगी। इस मौके पर फूल सहाय शाक्य, प्रभूदयाल शाक्य, राजीव शाक्य, शिवकुमार, सतीश शाक्य, कश्मीर शाक्य, आशीष कुमार, विजय शाक्य, पुष्पा देवी, सुशीला देवी, दिनेश कुमारी, शिखा देवी, रीता देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/2N2g0E2
Social Plugin