कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई नए अंदाज में जन-सुनवाई

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को नए अंदाज में जन-सुनवाई हुई। अपनी-अपनी समस्या लेकर आए फरियादी स्व. टी. धर्माराव सभागार में हो रही जन-सुनवाई में कुर्सियों पर बैठे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हर फरियादी के पास पहुँचकर एक एक कर सभी की कठिनाइयां व समस्याएं सुनीं साथ ही उनके आवेदन भी लिए। इस बार की जन-सुनवाई में लगभग 200 फरियादी पहुंचे थे। सभी फरियादियों की समस्याएं सुनने एवं आवेदन लेने के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपे साथ ही निर्देश दिए कि आवेदनों का निराकरण निश्चित समय-सीमा के भीतर करें।

जन-सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी जन-सुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं साथ ही उनके आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई की।



from New India Times https://ift.tt/3pVNsu8