BHOPAL में पूर्व मंत्री PC शर्मा सहित 11 गिरफ्तार - MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आधे दिन के बंद के लिए कांग्रेसी शनिवार को सड़कों पर उतरे। 

भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा अपने समर्थकों के साथ जबरन दुकानें बंद कराने लगे, जिसपर पुलिस ने पूर्व मंत्री समेत 11 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इंदौर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता बंद कराने निकले। ग्वालियर में मिलाजुल असर रहा। पेट्रोल पंप ही खुले रहे, जबकि जबलपुर में सुबह साढ़े 10 बजे के बाद कांग्रेसी बंद कराने निकले। हालांकि यहां भी असर नहीं दिखा। 

भोपाल शहर में पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान, योगेश सराठे, विजेंद्र शुक्ला धनजी गिरी, आशीष श्रीवास्तव,अमित समैया, मुजाहिद सिद्दकी, हैप्पी सिंह समेत 11 को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया समेत 11 लोगों को हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर नई जेल भेजा। पीसी शर्मा का अपने समर्थकों को समर्थकों के साथ सुबह 9:00 बजे से जबरन दुकानें और पेट्रोल पंप को बंद करा रहे थे।

20 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़ाई जा रही है समाचार 



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3aDQbmM