नई दिल्ली। भारत में सरकारी कंपनियों का मुनाफा और फिर सभी प्रकार की सरकारों के टैक्स को जोड़कर पेट्रोल एवं डीजल की कीमत पहले से ही बहुत अधिक है और अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ती जा रही है। मंगलवार को Brent Crude (कच्चा तेल) 61 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया।
मात्र 1 महीना में पेट्रोल के दामों में ₹3.89 की वृद्धि हो गई
नया साल पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuels) के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 14 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 03.89 रुपये महंगा हो गया है।
10 महीने में ₹18 महंगा हो चुका है पेट्रोल
मुंबई में तो पेट्रोल 94 रुपये के पार चला गया है। लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया। इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3p6Ndvk

Social Plugin