नगर के हृदय स्थल में स्थित व्यवसायिक संकुल के 36 वर्ष पूर्ण होने पर मिलन समारोह का आयोजन संपन्न

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर जिले के हृदय स्थल गांधी चौक में स्थित अशरफ काम्प्लेक्स नामक व्यवसायिक संकुल के 36 वर्ष पूर्ण होने पर इस संकुल के संचालन करता एवं मुमताज महल फेस्टिवल बुरहानपुर के संयोजक शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गोरी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व लायनेस कोषाध्यक्ष श्रीमती रफत आसिफ खान गौरी, शायर एवं फिल्म पटकथा लेखक डॉक्टर वासिफ यार खान द्वारा उक्त काम्प्लेक्स के टेरेस पर नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा लायंस क्लब सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले गणमान्य महिला पुरुषों का एक मिलन समारोह रविवार को दोपहर में समारोपूर्वक आयोजित किया गया। शहजादा आसिफ खान गौरी ने मिलन समारोह के आयोजन की पुरानी परंपरा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी एवं डॉक्टर आसिफ खान यार ने व्यवसायिक संकुल के वरिष्ठ सदस्यों डॉ भाई जी हकीम, गौतम जैन और ऐसे सदस्यों का स्वागत किया जो परिणय सूत्र में बंधे। इस मिलन समारोह में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शेरा भैया की पत्नी श्रीमती जय श्री ठाकुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भाई जी हकीम पुल वाले, वरिष्ठ पत्रकार गण सर्व श्री घनश्याम मालवीय, एहकाम अंसारी पत्रकार, इकबाल अंसारी,कुशल उधमी सतीश अग्रवाल, भाजपा नेता मोइन अंसारी भारत प्रसिद्ध शायर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, पुल का मदरसा बुरहानपुर के अध्यक्ष मसूद मोहम्मद गोटे वाला, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन, श्रीमती मीना चौहान, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती रजनी गट्टानी, डॉ मनोज अग्रवाल, तस्नीम मर्चेंट, मोहम्मद मर्चेंट, डॉक्टर रोहिणी पाटीदार, श्रीमती आशा दलाल, बिंद्रा भाभी, श्रीमती सरोज ठाकुर सहित अनेक आमंत्रित लोगों ने शिरकत की। सह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



from New India Times https://ift.tt/3sf5R63