अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झाँसी (यूपी), NIT:

झाँसी में पहली बार बुंदेलखंड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 26,27,28 फरवरी को bkd कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। इसके डायरेक्टर समीर खान जी हैं जो झाँसी के फेमस डायरेक्टर में से एक हैं। हैदर अली ने बताया कि जो भी निर्माता, निर्देशक अपनी फिल्म इस फेस्टिवल में दिखाना चाहते हैं वो 15 फरवरी तक अपनी फिल्म डायरेक्टर समीर खान जी के पास दे दें। सभी कलाकारों को विशिष्ट अतिथि द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। हैदर अली ने बताया कि इस फेस्टिवल में उनकी 4 फिल्में दिखाई जाएंगी। लड़की देखन मैं चला, चार जंगली, बुंदेलखंड कॉटेज। इन सभी फिल्मों के डायरेक्टर समीर खान जी हैं। हैदर अली की फ़िल्म शहीद चन्दर शेखर आज़ाद भी दिखाई जाएगी जिसके डायरेक्टर राजेश मित्तल जी हैं जो कि मुम्बई से हैं और वह 36 से ज्यादा फिल्में बना चुके हैं।जिन्होंने इस फेस्टिवल के लिए अपने एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग के लिए ऑडीशन दिए थे उन सभी को अपनी प्रतिभा को दिखाना का मौका दिया जाएगा।
from New India Times https://ift.tt/3aUDaVa
Social Plugin