अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय संयोजक की सहमति से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस (मध्यप्रदेश) द्वारा बोल इंडिया न्यूज़ के स्टेट ब्यूरो चीफ मध्य प्रदेश डॉक्टर मुबीन उर रहमान को आगामी आदेश तक संगठन में सचिव पद पर मनोनीत किया गया है साथ ही साथ उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा “राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान 2020” से भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर pcwj के प्रदेश सचिव नदीम अहमद सम्पादक यूथ पावर एवं शहाब मलिक न्यूज़ हेड ख़बर टुडे आदि पत्रकार गण मौजूद रहे। सभी ने मुबीन उर रहमान को मुबारक़बाद पेश करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की और संगठन के लिए निडर एवं निष्पक्ष कार्य करके संगठन को आगे बढ़ाने की आशा व्यक्त की।
from New India Times https://ift.tt/2N79T1t
Social Plugin