जुन्नारदेव में भाजपा-कांग्रेस ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

दो वर्ष पहले आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे और जबाबी कार्यवाही में मोदी सरकार ने 12 दिन के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर सैंकडो़ं आतंकवादियों को मार कर इस घटना का बदला लिया था।
देश के इतिहास में जम्मू कश्मीर की इस दुखद घटना में जम्मू कश्मीर राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन सी.आर.पी.एफ. जवानों की बस से टक्करा दी थी, इस टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और बस से जा रहे जवानों के क्षत विक्षत शरीर जमीन पर बिखर गए थे।
इस तरह आतंकियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था और इस हमले में 40 जाबांज सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए थे। लेकिन हमारी सेना ने भी इस हमले को अंजाम देने वाले आदिल, कारी यासिर, सज्जाद भट्ट, उमर फारूक, मुदसिर अहमद खान आदि सभी आतंकवादियों को चूहे की तरह खोज खोज कर मार गिराया गया था.

श्रद्धांजलि देने वालों में जुन्नारदेव कांग्रेस के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, उपाध्यक्ष, घनश्याम बरखाने, इनायत उल्ला खान, भाजपा के भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू जैन, बूटा चटर्जी, विष्णु शर्मा, एवं बड़ी तादाद में कांग्रेस एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



from New India Times https://ift.tt/3qnPWBN