मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत दातलावादी में पिछले 1 वर्ष से ग्राम पंचायत दातलावादी के वार्ड क्रमांक 2 से 5 तक के निवासी रोड की समस्या से जूझ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग से स्वीकृत सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया है जिससे ग्रामवासियों को पिछले 1 साल से परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने उक्त सड़क में गिट्टी डालकर अधूरा छोड़ दिया है जिससे आए दिन वाहन चालक परेशानी से आवागमन कर रहें और गिट्टी वार्ड वासियों के घर में जा रही गिट्टी से होने वाला डस्ट बीमारी का कारण वार्ड वासियों के लिए बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी विभाग एवं एसडीएम महोदय को अनेकों बार आवेदन देने के उपरांत भी ग्राम वासियों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया जिससे आक्रोशित होकर ग्राम पंचायत दातला वादी के समस्त ग्रामवासी दिनांक 14 /2/2021 दिन रविवार निर्माण सड़क पर चक्का जाम की तैयारी कर हैं, इस दौरान अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा, इसी आश्वासन के साथ सरपंच द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
पिछले 1 वर्ष से सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, उच्च अधिकारियों से निवेदन करने के पश्चात भी कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से 14 तारीख को समर्थ ग्रामवासी चक्काजाम आंदोलन करेंगे: सरपंच विकास सरेआम ग्राम पंचायत दातलावादी।
from New India Times https://ift.tt/3rPZV38
Social Plugin