पश्चिमी मध्य रेलवे (सवारी डिब्बा पुनर्निमाण कारखाना, भोपाल) में ट्रेड अप्रेंटाइस की कुल 165 वैकेंसी निकली हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। 10वीं हाई स्कूल में यदि अच्छी पढ़ाई की है तो सिलेक्शन हो जाएगा। जॉब नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
भोपाल रेलवे में ट्रेड अप्रेंटाइस रिक्रूटमेंट के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट
भर्ती विज्ञापन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2021 से शुरू होगी और 30 मार्च 2021 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
भोपाल रेलवे में ट्रेड अप्रेंटाइस का सिलेक्शन कैसे होगा
उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू से नहीं गुजरना होगा। 10वीं हाई स्कूल की मार्कशीट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और यदि मेरिट लिस्ट में आने वाला कोई उम्मीदवार नौकरी जॉइन नहीं करता तो वेटिंग लिस्ट से अभ्यर्थी को बुलाया जाएगा।
योग्यता और आवेदन से संबंधित जरूरी जानकारी
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 22 फरवरी 2021 से की जाएगी।
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
ट्रेड के अनुसार पदों की संख्या
कुल वैकेंसी-165
फिटर- 45
गैस और इलेक्ट्रिक वेल्डर- 28
इलेक्ट्रिशियन- 18
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 08
सेक्रिटेरियल असिस्टेंट(अंग्रेजी)-05
पेंटर (जनरल)- 10
कारपेंटर- 20
प्लंबर- 08
सिविल ड्रॉफ्टमैन- 02
टेलर (जनरल)- 05
डीजल मैकेनिक- 07
मैकेनिक ट्रैक्टर- 04
ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल- 05
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार अपरेंटिस पदों के लिए mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस वेबसाइट के होम पेज पर पश्चिम मध्य रेलवे के लिए आवेदन का लिंक मिलेगा। उसे क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। आवेदन फीस - 170 रुपये है।
27 फरवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3dTWHYY

Social Plugin