Transfer of female constable Preeti Sikarwar on Amitabh Bachchan's appeal in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय ने महिला आरक्षक प्रीति सिकरवार का ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया है। ट्रांसफर के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच से अपील की थी। इस आदेश के साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस के आरक्षक विवेक परमार ने कौन बनेगा करोड़पति से 2500000 रुपए के साथ सुखी दांपत्य जीवन भी जीत लिया है।दरअसल, प्रीति सिकरवार के पति विवेक परमार भी मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक हैं और मंदसौर में पदस्थ हैं। कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो के दौरान उन्होंने 2500000 रुपए जीते थे। इसी टीवी शो में अमिताभ बच्चन से बातचीत के दरमियान आरक्षक विवेक परमार ने बताया था कि वह और उनकी पत्नी दोनों मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक हैं परंतु एक साथ नहीं रहते क्योंकि उनकी पत्नी की पोस्टिंग ग्वालियर में है।
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार से अपील की थी कि इस तरह की नीति बदल दें जो शासन की सेवा कर रहे दंपति को एक साथ रहने से रोकती है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पुलिस को छोड़कर शेष सभी विभागों में पति पत्नी को एक ही जिले में पदस्थ करने की पॉलिसी पहले से लागू है।
19 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2XQ38TD Sikarwar-on-Amitabh Bachchans-appeal.html

Social Plugin