कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह का समर्थन किया, तांडव पसंद नहीं - MP NEWS

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन किया है। मामला भोपाल के नवाब परिवार के मुखिया सैफ अली खान की विवादित वेब सीरीज तांडव का है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसके खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।

वेब सीरीज तांडव पर रोक लगनी चाहिए: कमलनाथ

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि कोई भी देवी देवताओं का अपमान की सख्त निंदा करनी चाहिए। और विरोध करना चाहिए। वेब सीरीज तांडव पर रोक लगनी चाहिए। 

तांडव वेब सीरीज की टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

Tandav Web Series की टीम के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार केस दर्ज़ कराएगी। ऐसी Web Series जिसमें अश्लीलता हो और जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं उसे पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग केंद्र से करेंगे। 

केंद्र सरकार संज्ञान ले रही है, कड़ी कार्रवाई होगी: सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह ने आज एक और बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी आस्था पर चोट और हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है। ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर परोसी जा रही अश्लीलता हमारे किशोरों के लिए ठीक नहीं है, इसलिए इन प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार इसको लेकर स्वतः संज्ञान ले रही है। 

19 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/38WwqGz