सिहोरा/ जबलपुर। गांव के बाहर पिता-पुत्र का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है। दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रॉपर इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चलेगा कि मामला आत्महत्या का है या फिर दोनों की हत्या करके पेड़ पर लटका दिया गया।
घटना मझागवाँ थाना के ग्राम फनवानी की है। इसी गांव में रहने वाले चतुर्भुज पिता कालीचरण (52 वर्ष) सरमन पिता चतुर्भुज (28वर्ष) की लाशें गाँव के बाहर नाले के समीप अलग-अलग आम के पेड़ों से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। दोनों की लाशों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी अपने अनुभव के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही पूरी कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गांव एवं परिवार के लोगों के बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि पिता-पुत्र ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या की गई है। यदि आत्महत्या की है तो उसका कारण क्या था।
02 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2KVgqer
Social Plugin