INDORE: धर्म के अपमान के आरोप में कॉमेडियन को थिएटर से पीटते हुए थाने तक ले गए, FIR दर्ज - MP NEWS

इंदौर। 56 दुकान स्थित एक ओपन थिएटर में धार्मिक संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने गुजरात के कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को प्रदर्शन के दौरान घेर लिया और पीटते हुए थाने तक ले गए। आरोप है कि कॉमेडियन मुनव्वर ने नेताओं का मजाक उड़ाते-उड़ाते, धर्म का अपमान करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने ओपन थिएटर के संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ऐसा था घटनाक्रम
56 दुकान स्थित के कैफे में कुछ कॉलेज के छात्रों द्वारा कॉमेडी शो का आयोजन किया था, जहां गुजरात के रहे वाले मुन्नवर को खास तौर पर बुलाया गया था। इस बात की सूचना हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंच गए। यहां से मुन्नवर सहित अन्य कलाकारों को थाने ले आए।

विरोध प्रदर्शन करने के लिए टिकट खरीद कर शो में गए थे

संगठन के कार्यकर्ताओं को मुनव्वर के इंदौर आने की सूचना मिली तो कई कार्यकर्ताओं ने टिकट खरीदी और उसके बाद यह शो देखने गए थे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुनव्वर अक्सर सोशल मीडिया पर नेताओं के साथ-साथ देवी देवताओं का अपमान करता रहता है। इंदौर आने का पता चला तो विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली थी। इस मामले में कैफे संचालक समेत एडमिन और प्रखर व प्रतीक व्यास पर मामला दर्ज किया है।

02 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2X2HUkV