ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड पर पेड़ से युवक का शव लटका मिला है। मृतक के गले में रस्सी का फंदा पड़ा है।
पुलिस को आत्महत्या की आशंका है, लेकिन शिनाख्त न होने की वजह से स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि गोला का मंदिर पर मुरैना की बसों के लिए बस स्टैंड बना हुआ है। सोमवार को यहां से कुछ लोग गुजर रहे थे, उनकी नजर एक पेड़ पर लटके एक युवक पर पड़ी। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस यहां पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ.अखिलेश भार्गव को भी बुलाया। डॉ.भार्गव ने पड़ताल की, जिससे साफ हुआ कि युवक ने आत्महत्या की है। उसके कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे शिनाख्त हो सके।
26 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3pnq74C

Social Plugin