जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय महिला पति से तलाक होने के बाद वह एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उक्त महिला ने थाने पहुँचकर अपने साथी द्वारा दुराचार किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पति से तलाक के बाद वह दो साल से अमित सोनी नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। इस दौरान अमित ने शादी का झाँसा देकर कई बार उसका दैहिक शोषण किया और अब शादी से इनकार कर रहा है। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी अमित सोनी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित महिला का कहना था कि आरोपी अमित सोनी सिंगरौली का रहने वाला है, वह बीई करने के बाद यहाँ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। टीआई आरके गौतम का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
26 जनवरी को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2LWoKeN

Social Plugin