आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाये जा रहे हैं कैंप, छूट गये लोगों से अपने-अपने कार्ड बनवाने के लिए की जा रही है अपील

मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश सरकार के आदेशानुसार गरीबों के लिए घातक बीमारियों के इलाज के लिए सरकार की योजना के अनुसार आयुष्मान कार्ड पंचायतों मैं कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिन लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं उनके कार्ड शासन द्वारा बनवाएं जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत खापा स्वामी में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें जो लोग छूट गए हैं वह अपने कार्ड बनवा सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित सेक्टर सुपरवाइजर राजेश पारख़े, आशा कार्यकर्ता जयवंती परतेती, एएनएम सिस्टर सुनीता उइके, आशा सहयोगी श्रीमती प्रमिला नागोतिया, स्थानीय सचिव संजय वर्मा, साकिब शाह और ग्राम पंचायत खापा स्वामी सरपंच रामकली यूनाती उपस्थित रहीं।



from New India Times https://ift.tt/3c1VVIc