एसपी ने रोकी बिना नंबर की तीन व्यक्ति बैठे बाइक, पुलिस अधिकारियों ने की चालानी कार्यवाही

गुलशन परूथी, दतिया (मप्र), NIT:

जिले में अपराधों की रोकथाम हेतू जिले के पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर स्वयं रात्रि भ्रमण कर रहे है जिसके चलते पुलिस विभाग का महकमा भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक गुरुवार की शाम राजगढ़ चौराह से गुजर रहे थे और वाहन से ही उन्होंने बिना नम्बर व तीन व्यक्ति बैठे बाइक सबार देखे जिन्हें एसपी के साथ चल रहे पुलिस कर्मचारियों द्वारा रोका गया। इसी दौरान राजगढ़ चौराहे पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय अम्बे व सब इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार के साथ आरक्षक भगवती शर्मा व आरक्षक अखिलेश यादव आ गए। एसपी को सलामी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बाइक सवार व्यक्तियों की तलाशी ली और गाड़ी के काजग के बारे में जानकारी ली। गाड़ी पर नम्बर नहीं होने की बजह से तत्काल गाड़ी का चालान काट कर कार्यवाही कर गाड़ी पर नम्बर लिखवाने की सख्त हिदायत दी गई। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर अजय अम्बे व सब इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार द्वारा राजगढ़ पर तैनात होकर बिना नम्बर, बाइक पर तीन व्यक्ति सबार एवं नकाबपोश की सर्चिंग कर कार्यवाही की जा रही थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा ऐसे बाइक चालक व व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है जिसे देख कर हर कोई पुलिस प्रशासन की तारीफ कर रहा था।

एसडीओपी व कोतवाली टीआई ने किया पैदल मार्च

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल व टीआई रविन्द्र गुर्जर ने रात्री भ्रमण के दौरान शहर में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च कर कोतवाली टीआई व एसडीओपी एवं पुलिस कर्मचारी राजगढ़ चौराह से टिगेलिया, सायनी मोहल्ला, किला चौक तक पैदल मार्च कर गली कूचों में विना बजह घर से बाहर, वाइक पर तीन सबार, विना नम्बर की बाइक चालक एव नकाबपोश को रोककर तलाशी गई। इस दौरान सब इंस्पेक्टर अजय अम्बे, आरक्षक शिवकुमार राजावत, भगवती शर्मा, अखिलेश यादव, आदित्य शर्मा, सोनपाल गोस्वामी आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/362BG9L