मेहलका इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मस्जिद शनवारा गेट, बुरहानपुर के इमाम एवं प्रसिद्ध धार्मिक सुन्नी विद्वान पीरे तरीकत हजरत मोहम्मद कलीम अशरफ अशरफी की दो बेटी, एक भतीजा और एक भतीजी का वैवाहिक कार्यक्रम शैखुल कबीर हजरत सैय्यद मोहम्मद नजीर मियां चिश्ती और हुजूर मुजाहिद ए मिल्लत और हुजूर सरकारे बुरहानपुर के रूहानी फैज़ से और हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ मियां अशरफ उल जिलानी और सज्जादगान हुजूर सरकार- ए बुरहानपुर की सरपरस्ती में और देवास शहर के चीफ शहर काजी मोहम्मद इरफान अहमद अशरफी के पर्यवेक्षण में और यूपी के जाइस की भारत प्रसिद्ध अध्यात्मिक शख्सियत जमाल ए मिल्लत हजरत सैय्यद जमाल अशरफ अशरफी उल जिलानी की गौरवमयी उपस्थिति में मस्जिद बाग ए इरम उर्फ मला मस्जिद बुरहानपुर में नगर एवं नगर से बाहर की प्रख्यात राजनीतिक सामाजिक धार्मिक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 19 एवं 20 जनवरी 2021को सादगी के साथ एवं प्राचीन इस्लामी परंपराओं के अनुरूप संपन्न हुआ। हुजूर जमाल ए मिल्लत सैयद जमाल अशरफ अशरफ उल जिलानी दोनों दिन खुतबा ए निकाह पढ़ा कर दुआ फरमाई। इस अवसर पर हज़रत मौलाना कलीम अशरफ अशरफी ने उनके परिवार की ओर से समस्त उपस्थित जनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
from New India Times https://ift.tt/362Gyvi
Social Plugin