इकरा स्कूल बुरहानपुर में महिला सम्मान पर आयोजित हुआ सेमिनार

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

इकरा हाई स्कूल, लोहार मंडी रोड बुरहानपुर में महिला सम्मान के परिप्रेक्ष्य में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें थाना गणपति नाका के प्रभारी श्री सहाबुद्दीन कुरेशी एवं राजेन्द्र इंगले और अन्य पुलिस अधिकारियों ने महिला सुरक्षा, महिला स्वालंबन पर अपने विचार प्रकट किए और विद्यार्थियों और महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा करने के लिए टिप्स दी, जिससे वह अपनी सुरक्षा कर सकें। इस ज्ञानवर्धक सेमिनार में विद्यार्थी और महिलाएं छात्राएं सब के विचार से लाभावित हुईं।

कार्यक्रम को आयोजित करने पर स्कूल के संचालक मुश्ताक हुसैन बादशाह और स्कूल की प्राचार्य नसीम बानो ने पुलिस प्रशासन और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त छात्र छात्राएं, मोहल्ले के गणमान्य नागरिक एवं भाजपा नेत्री श्रीमती उमा कपूर और समाज सेवी सर्व श्री अताउल्लाह खान और मंसूर सेवक इत्यादि उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/36jWERF