अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल का ऐतिहासिक ईदगाह सरकार एवं वक्फ़ बोर्ड के नाकामी के कारण इस वक़्त पूरी तरह से बदहाली का शिकार है।
बताया जा रहा है कि इस का बुर्जा शराबनोशी एवं अन्य आपत्तिजनक कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।लेकिन जब इस की भनक भोपाल के लाइफ लाइन ग्रुप माइनोर्टी फैन्स क्लब को लगी तो उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ उसकी साफ सफाई के लिए पहल की।

वहीं इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद खालिद कैस ने भी अपने साथियों के साथ पहुंच कर वहाँ का जायज़ा लिया। उसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुऐ कहा कि अव्यवस्था के कारण यहाँ अतिक्रमण एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना हुआ है। भोपाल के कुछ ज़िम्मेदार लोगों ने इस की सफाई एवं संरक्षण की जो ज़िम्मेदारी ली है वह काबिले तारीफ है। मैं मध्य प्रदेश सरकार एवं औकाफ से मांग करता हूँ कि ऐतिहासिक ईदगाह की ओर ध्यान दें और असामाजिक तत्वों से इस को बचाएं, इसको संरक्षित करें क्योंकि यह सिर्फ मुस्लिम समाज की धरोहर नहीं है बल्कि भारत की धरोहर है, विश्व की धरोहर है।

आज हम इसको नहीं बचाएंगे तो कल के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा कि हम ने अपने धरोहर को अपने विरासत को बर्बाद कर दिया। मैं भोपाल वासियों से अपील करता हूँ कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में लोग आएं और ईदगाह बचाव अभियान में शामिल हो करके इस की सुरक्षा को क़ायम रखें साथ ही साथ यह भी कहा कि लोग अपने अपने स्तर से सरकार एवं वक्फ़ बोर्ड पर दबाव बनाएं ताकि ईदगाह जो अपने बर्बादी की ओर बढ़ रही है उसको संरक्षित किया जा सके, उसको बचाया जा सके।
from New India Times https://ift.tt/39zRIK6
Social Plugin