शिवसेना ने धूमधाम से मनाया बालासाहेब ठाकरे का जन्म उत्सव

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

हिंदू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे का 95वां जन्म उत्सव स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज तमसा मार्ग पर धूमधाम से मनाया गया। जिला प्रमुख नंद कुमार तिवारी राणा ने कहा कि देश के दो वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस व बालासाहेब ठाकरे जैसा निडर महा योद्धा शायद पुनः दुनिया में नहीं होगा ऐसे वीर सपूतों के चरणों में शत शत नमन है इनके विचारों को आत्मसात करके ही हिंदू की हिंदी व मजबूत की जा सकती है। उपस्थित समूह को संबोधित करने वालों में अनूप त्रिपाठी, महेंद्र पटेल, दिलीप कुमार, विनोद श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद रामू कनौजिया, अमर बहादुर वर्मा, सौरभ मिश्रा, गुडलक गिरीश तिवारी व अन्य उपस्थित पदाधिकारी गण अरविंद सिंह, धीरज नीरज पांडेय, काशीनाथ शशांक सिंह, सुखराम, साहब्दीन कृष्णकांत उपाध्याय, अनिल तिवारी, अभिषेक तिवारी, अमरेंद्र तिवारी, राहुल राजभर अखिलेश कुमार, मोहम्मद रज्जब, कृष्णा राजभर, राम प्रकाश राजभर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी जिला संगठन मंत्री विमल भरद्वाज ने दी है।



from New India Times https://ift.tt/39amiKb