पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी नेता सुभाष चंद्र जी की जयंती

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (मप्र), NIT:

समूचा देश आज भारत केअमर सपूत नेता जी के नाम से जाने जाने वाले सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मना रहा है। शासन द्वारा इसे पराक्रम दिवस के रूप में घोषित कर बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर मंडल में आयोजित नेता सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर नगर के सिझौली मनाया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास शहरी संघ लिमिटेड यूपीसीएलडीएफ अकबरपुर विधानसभा के प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि नेता जी आज़ाद हिंद फौज का गठन कर फिरंगियों को लोहे के चने चबाने को मजबूर कर दिया था। सुभाष चन्द्र बोस हमारे देश के ऐसे सपूतों में से रहे जिन्होंने आई पी एस जैसे प्रशासनिक पद को ठोकर मारकर भारत माँ को अंग्रेजों की दासता की जंजीरों से मुक्ति दिलाया । आज हम आज़ाद हिंद के खुले वातावरण में जो स्वतंत्रता की सांस ले रहें हैंं । यह इन्हीं सपूतों की ही देन है जिसका देश आजीवन ऋणी रहेगा। इस अवसर पर मौजूद अकबरपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता जी के कृत पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री सुनील राजभर, विजय कनौजिया, गया प्रसाद वर्मा, आनंद बहाल, सरिता वर्मा, विवेक पांडेय, सुनील दुबे,पवन यादव, प्रेमचंद वर्मा, राजू कमल, मंगल, गौतम श्रीवस्तव, बृजेश गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी एवं चंद्रप्रकाश वर्मा द्वारा लगभग पाँच दर्जन जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण भी किया गया। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी।



from New India Times https://ift.tt/3chCDyX