भगवान श्री पंचमुखी शिव शंकर मंदिर में अखंड राम धुन शांति पर हुआ विशाल भंडारा

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

नगर आमानगंज के समीप ग्राम बेली हिनौती में प्राचीन तालाब के बगल में विराजे भगवान श्री पंचमुखी शिव शंकर मंदिर में लोक कल्याण हितार्थ हेतु क्षत्रिय राजपूत इकाई संगठन पन्ना और जनमानस के सहयोग से 1 वर्ष से अखंड राम धुन संकीर्तन चल रहा था जिसकी शांति कर भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का प्रसाद पाने के लिए धर्म प्रेमी बंधु जन का जनसैलाब उमड़ा रहा। आगंतुक भक्तजनों ने पहले भगवान श्री पंचमुखी शिव शंकर के दिव्य शिवलिंग का दर्शन कर भंडारा प्रसाद को ग्रहण किया साथ ही इस धार्मिक आयोजन में हमारे क्षेत्रीय गुनोर बर्तमान विधायक शिवदयाल बागरी और भूतपूर्व विधायक डॉ राजेश वर्मा ने पंचमुख भगवान शंकर के मंदिर प्रांगण में एक साथ बैठकर के भंडारा प्रसाद को ग्रहण किया साथ ही वर्तमान विधायक शिवदयाल बागरी एवं भूतपूर्व विधायक डॉ राजेश वर्मा द्वारा इस मंदिर के विकास की बात क्षत्रिय राजपूत संगठन इकाई पन्ना के द्वारा रखी।

इस विषय में वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक द्वारा अपनी हर संभव सहयोग की बात कही गई वहीं इस कार्यक्रम में डॉ रामकृष्ण कुसमरिया जी का भी आगमन होना हुआ और कुसमरिया जी ने भी भगवान पंचमुख शिव शंकर के दर्शन कर प्रसाद भंडारा को ग्रहण किया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया ब्रह्मलीन संत श्री प्रेम दास जी महाराज की अहेतुक कृपा से लोक कल्याण हितायार्थ हेतु रामधुन संकीर्तन को संचालित की गया था जो परम्परागत बीते वर्ष दिसंबर 20 20 तक चलती रही और 1 जनवरी 2021 में शांति कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वही इन संत की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री भगवान पंचमुखी शिव शंकर मंदिर बेली हिनौती में पुजारी श्री संजीव जी एवं राम कृष्ण दास जी बाबाजी और क्षत्रिय राजपूत समाज इकाई संगठन द्वारा एवं क्षेत्रीय और ग्रामीण जन के सहयोग से आज नव वर्ष जनबरी 20 21 को पुनः राम नाम संकीर्तन का अनिश्चितकालीन समय के लिए प्रसिद्ध सिद्ध स्थल मढेश्वर धाम मैं जनकल्याण हेतु पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।



from New India Times https://ift.tt/2L7vfdL