एक महीने से खराब हुई सरकारी समर को कराया सही: आबिद कुरेशी

साबिर खान, आगरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

आगरा के सिकन्दरा के पास रुनकता क़स्बे में 1 महीने से सरकारी समर खराब थी, ग्राम प्रधान से लोगों ने कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस समर से कई लोग अपने घरों का पानी भरते हैं। समर खराब होने की वजह से बहुत लोगों को दिक्कत हो रही थी काफी दूर से पानी भर के ला रहे थे लोग। समाज सेवी आबिद क़ुरेशी को आरिफ क़ुरैशी ने बताया फिर आबिद क़ुरैशी ने तुरंत समर ठीक कराई अब लोगों को पानी की समस्या से राहत मिल पाएगी।
समर को ठीक करवाते वक़्त आरिफ क़ुरैशी, हारून क़ुरैशी, मुबीन क़ुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
समर ठीक होते ही पानी भरने वालों की लाइन लग गई। आबिद क़ुरैशी ने लोगों से कहा है कि वो वार्ड नं 4, 5 रुनकता से बीडीसी का चुनाव लड़ रहे हैं और जीतने के बाद कई जगह नई समर लगवाएंगे और पानी की समस्या को दूर करेंगे।



from New India Times https://ift.tt/2LNKgSK