इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी राकेश जाधव की हुई पदोन्नति

सुभाष पांडेय, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र पुलिस की खुफ़िया विभाग शाखा राज्य गुप्तवार्ता विभाग में कार्यरत राकेश गोरख जाधव की उनकी राज्य खुफ़िया सेवा एवं मोस्ट इंटेलीजेंस को देखते हुए इंटेलिजेंस अधिकारी से वरिष्ठ इंटेलीजेंस अधिकारी के रूप में पदोन्नति दी गई है। क़ाबिल व होनहार इंटेलीजेंस अधिकारी राकेश जाधव का राजस्व व पुलिस विभाग में उनके द्वारा किये गए खुफ़िया सेवाओं के चलते बहुत नाम है। उन्हें विभाग द्वारा कई बार विशेष कार्यों के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों में बड़ी ही ईमानदारी, सूझ-बूझ एवं कर्तव्यपरायणता के चलते पुलिस विभाग एवं खुफ़िया विभाग में वे सम्मान के पात्र बने हैं। इस अवसर पर मीरा-भायंदर के संपादकों की संस्था मीरा-भाईंदर एडिटर एसोशिएशन के महासचिव सुभाष पांडेय ने हाल ही में पदोन्नति होने वाले इंटेलीजेंस ऑफिसर राकेश गोरख जाधव को शुभकामनाएं प्रेषित की है।



from New India Times https://ift.tt/3pMwUoJ