हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

उप नगर ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता, जल संरक्षण अभियान, गंदे पानी से निजात के लिए टोंटी लगाओ अभियान, बिजली बचाओ अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिये जन जागृति के लिए प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर द्वारा दो दिवसीय पदयात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा का शुभांरभ कांचमील से किया जिसमें बडी संख्या में क्षेत्र के नागरिकगों ने उत्साह से भाग लिया साथ ही पदयात्रा के उद्देश्यों की सफलता के लिए संकल्प लिया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर कहा कि यह पदयात्रा, मात्र यात्रा नहीं आमजन को जागृत करने के और स्वच्छता को आदत बनाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही हे। पदयात्रा के दौरान उनके साथ ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अघीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं खाद्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/3tcaz5I
Social Plugin