जुनैद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

धुलिया सिटी पुलिस ने सरकारी योजना के आवास में
छापामार कार्रवाई कर 12 जुआरियों का जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दबिश में पुलिस ने दो लाख 6 हजार 80 रुपये की सामग्री नकदी के साथ जब्त की है।
थाना प्रभारी अधिकारी नितीन देशमुख को मुखबिर से सूचना मिली कि साक्री रोड भिमनगर स्थित म्हाडा घरकुल योजना के भाऊ बिल्डींग नं.६ स्थित रुम नं.३ व ४ में अमोल मधुकर जाधव अवैध तरीके से शहर के विभिन्न स्थानों के लोगों को इकट्ठा कर जुआ अड्डा चला रहा है। इस जानकारी पर पुलिस ने छापा मारकर भटु रमेश कानडे ५४/लक्ष्मी नगर, रामचंद्र नगर मार्केट यार्ड, रहिम शेख हमिद ग.नं.६ विटभट्टी, देवपुर, खलील खान हनिफ खान मिल्लत नगर, ड्रायव्हर गल्ली गार्डन पास,
गणेश आनंदा भोई रा.ग.नं.३ शिवाजी नगर,मारोती गल्ली, नाजिम गुलाम जब्बार अन्सारी लाला सरदार नगर, चंद्रकांत उत्तम चौधरी पश्चिम हुडको चाळीसगांव रोड, गणेश सहादु चौधरी घर नं.३३२७ ग.नं.२ अकबर चौक, प्रमोद लक्ष्मण साळुखे १२४/भाईजी नगर, दुध डेअरी के पास, चंद्रकांत भास्कर चौधरी विटाभट्टी, दुर्गा मंदिर समीप, अर्जुन साहेबराव वाघमार रा.ग.नं.४/५ दाढीवाला खुंठ, ईश्वर देवचंद बारी उसगल्ली, अमोल मधुकर जाधव ग.नं.५ घर नं.२७७२ घडयाल मस्जिद के पास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से १४६९० रुपये नकद, १,२७,०००/-रुपये किंमत के ११ मोबाईल, ६४,३,९०/- रुपये किंमती टेबल कुर्सी आदि सामग्री कुल रुपये २०६०८० की जब्त किया है।
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अपर पुलिस अधिक्षक बच्छाव, उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाडवी के निर्देशन में शहर थाना प्रभारी निरीक्षक नितीन देशमुख, सपुनि दादासाहेब पाटील, सपुनि श्रीकांत पाटील, सपुउनन हिरालाल बैरागी, हेड कांस्टेबल विलास भामरे, सतिश कोठावदे, मुख्तार मन्सूरी, प्रविण दराडे रविंद्र गिरासे, पंकज खैरमोडे मनीष सोनगीरे, प्रविण पाटील, अविनाश कराड, प्रदिप धिवरे, प्रसाद वाघ, तुषार मोरे, नितीन अहिरे ने अंजाम दिया है।है।
from New India Times https://ift.tt/3iXVZKC
Social Plugin