दुनियाभर में दो घंटे ठप रहने के बाद फिर से शुरू हुआ YouTube


 पूरी दुनिया में करीब दो घंटे तक ठप रहने के बाद YouTube अब फिर से शुरू हो गई है। YouTube ने ट्वीट कर लिखा, '12 नवंबर की सुबह 5.30 बजे उसे साइट के ठप होने की जानकारी मिली। हालांकि यूट्यूब ने इस समस्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले यूट्यूब ने लिखा था, 'हमारी टीम इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है'।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/38AxVu5
via IFTTT