यूपी का लड़का, सतना की लड़की, जबलपुर में सड़क पर हंगामा | JABALPUR NEWS

जबलपुर। प्रयागराज उत्तर प्रदेश से भागा युवक सतना निवासी लड़की के साथ जबलपुर में पकड़ा गया। लड़की के लापता होने पर स्वजन ने सतना स्थित एक थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट लिखाई थी। उन्होंने युवक पर अपहरण का संदेह जाहिर किया था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर भी एफआईआर दर्ज की थी। 

दोनों की तलाश में जुटी सतना पुलिस ने जबलपुर पुलिस से सहायता मांगी। सोमवार दोपहर सतना पुलिस जबलपुर पहुंची और क्राइम ब्रांच की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए हाईकोर्ट चौक पर दोनों को दबोच लिया। पकड़े जाने पर दोनों ने सड़क पर ही हंगामा कर दिया। बाद में उन्हें ओमती थाने ले जाया गया, जहां दोनों ने स्वयं को बालिग बताया। युवती को नाबालिग बताकर अपहरण की रिपोर्ट लिखाने वाले स्वजन को बुलाया गया। 

वे उसके बालिग या नाबालिग होने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए जबकि लड़की ने युवक के साथ विवाह करने का प्रमाण पत्र सौंप दिया। युवती ने आरोप लगाया कि वह अपनी मर्जी से कोर्ट में शादी कर चुकी है फिर भी अभिभावक घर लौटने के लिए दबाव बना रहे हैं। घंटों चली गहमा गहमी के बाद दोनों को जाने दिया गया।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2TAXbY7