Twitter ने डिलीट किए ट्रंप के कई ट्वीट, बताई ये कारण


 

ट्रंप ने ट्वीट किया था कि, 'पेनसिल्वेनिया में बड़ी कानूनी जीत!' इसके बाद ट्विटर ने ट्रंप के कई ट्वीट डिलीट किए। सफाई में ट्विटर ने बताया कि ट्वीट में साझा की गई कुछ या सभी सामग्री विवादित हैं और चुनाव या किसी अन्य प्रक्रिया में भाग लेने के तरीके के बारे में भ्रामक हो सकती हैं। ट्विटर मई से ट्रंप के ट्वीट डिलीट कर रहा है। ट्विटर और ट्रंप में इसे लेकर बार-बार तकरार हुई।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3k6U2dI
via IFTTT