मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

फ्रांस में आपत्तिजनक कार्टून बनाने के सिलसिले में विश्व स्तर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में बुरहानपुर में भी आधा दर्जन मुस्लिम संगठनों ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन सौंपा। प्रेषित ज्ञापन में बताया गया कि इस्लाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम (पैगंबर मोहम्मद साहब) हमारी धार्मिक आस्था के केंद्रीय बिंदु हैं। फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक कार्टून बनाकर हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। किसी भी धर्म के किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य धर्म के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है ऐसी स्थिति में हम अपने देश की सरकार से और हमारे अपने भारत देश के महामहिम राष्ट्रपति से इस बात का निवेदन करते हैं कि वहां अंतरराष्ट्रीय संबंधों के आधार पर फ्रांस देश को इस बात के लिए ताकीद करें कि तुरंत राष्ट्रपति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई दोबारा इस प्रकार की हरकत ना कर सके और धार्मिक सौहार्द एक दूसरे धर्म के प्रति सम्मानजनक बना रहे।

प्रस्तुत किए गए ज्ञापन पर शाह चमन वली वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष सैयद इसहाक अली, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के क़ारी याकूब, हजरत बुरहानुद्दीन गरीब वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इनाम अंसारी, अल्पसंख्यक विकास समिति के अध्यक्ष रियाज़ फारुक खोकर, बज्मे इंसानियत, मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद की ओर से आसिफ खान, अधिवक्ता ओवैस मीर, जमील अख्तर, मुजफ्फर अंसारी, मोहम्मद उजैर, अरशद हुसैन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन देने से पूर्व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एसडीएम बुरहानपुर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करने के इच्छुक थे, किंतु एसडीएम बुरहानपुर द्वारा ज्ञापन लेने से इनकार करने पर उक्त ज्ञापन कलेक्टर बुरहानपुर को दिया गया।
from New India Times https://ift.tt/3p4IpHO
Social Plugin