नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने अगली सूचना तक पोस्टग्रेजुएट राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2021) स्थगित कर दी है। परीक्षा की नई तारीख घोषित नहीं की गई है। आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आधिकारिक सूचना में कहा गया, "नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने सूचित किया है कि NEET-PG 2021 के संचालन के मामले पर आयोग के UG & PG बोर्डों द्वारा स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।
NMC से पहले मिली जानकारी के मद्देनजर, NEET PG 2021 के संचालन के आयोजन के संबंध में NBE द्वारा 16 सितंबर, 2020 को घोषित की गई सूचना रद्द मानी जाए, अगली सूचना तक परीक्षा स्थगित कर दी गई है।"
02 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2TIhbbx

Social Plugin