इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में करवाचौथ पर पत्नी के ससुराल नहीं आने से दुखी पति ने रात में जहर खाकर जान दे दी। युवक पत्नी के मायके से ससुराल नहीं लौटने के कारण तनाव में चल रहा था। इतना ही नहीं उसके खिलाफ पत्नी ने मारपीट की रिपोर्ट भी एरोड्रम थाने में दर्ज करवाई थी। एरोड्रम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच अधिकारी बीएल मीणा का कहना है कि एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित रूप नगर में रहने वाले रंजीत बड़जात्या नामक युवक ने रात में घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे बेसुध पड़ा देखकर परिजन एमवाय अस्पातल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि करीब 8 दिन पहले रंजीत का पत्नी के साथ मामूली विवाद हुआ था।
विवाद के बाद गुस्साई पत्नी अपने परिजनों को बुलाकर उनके साथ चली गई थी। वह उसे उसी दिन से वापस लाने के लिए लगा हुआ था। उसे लगा था कि पत्नी करवाचौथ को वापस आ जाएगी, लेकिन उसके हाथ मायूसी लगी और उसने इसी तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पूरे मामले में एरोड्रम पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
05 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2TSG98t

Social Plugin