कैथोलिक ईसाई समाज ने मृत जनों को स्मरण कर दी श्रद्धांजली

रहीम शेरानी/अब्दुल कुद्दुस शेख, झाबुआ (मप्र), NIT:

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कैथोलिक ईसाई समाज द्वारा 2 नवम्बर को दिवंगत जनों को याद कर उनकी आत्माओं के लिए प्रार्थना की गई। उनकी कब्र पर मोमबत्ती व पुष्प मालाएं रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर अंतोन कटारा, फादर महेश, फादर विशाल माल, फादर सोनू वसुनिया व फादर बसन्त ने कब्रिस्तान पर उपस्थित होकर प्रार्थना में भाग लिया व कब्र को आशीषित किया।
इस अवसर पर समाजजनों ने कोविद 19 महामारी के चलते प्रशासन द्वारा सुझाए नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया।
पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए डेम की वजह से कब्रिस्तान रास्ते पुल पर दो से तीन फीट ऊपर तक पानी भर जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर की पहल पर नगरीय प्रशासन द्वारा विशेष रास्ता तैयार किया गया जिससे कब्रस्तान पहुंचने में राहत मिली।



from New India Times https://ift.tt/3mRoryB