बुरहानपुर से जयपुर बस सेवा का हुआ शुभारंभ

मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शिवालय सेवा केंद्र, भारतीय स्कूल परिसर, पुष्पक बस स्टैंड के सामने, बुरहानपुर से संचालित होने वाली बुरहानपुर से जयपुर बस सेवा का शुभारंभ शिवसेना इंदौर संभाग प्रमुख पंडित आशीष शर्मा और बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेन्द्रसिंह (शेरा भैया) द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ते हुए किया गया।
स्थानीय प्रबंधक अय्यूब मंसुरी ने अतिथि द्वय का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय अभिनंदन स्वागत करते हुए सभी उपस्थिति जनों यात्रियों का मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया। दो प्रदेश को जोड़ने वाली इस बस से यात्रियों को खण्डवा, इंदौर, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, भीलवाड़ा, अजमेर, चितौड़गढ़, जयपुर तक सीधे यात्रा का लाभ मिलेगा। अतिथि द्वय ने नागरिकों के सुखद प्रवास की मंगलमय कामना करते हुए संचालक चालक सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।



from New India Times https://ift.tt/3oL8njw