हत्या के प्रयास में नामजद ग्वालियर के बदमाश की महाराष्ट्र पुलिस को है तलाश

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

हत्या के प्रयास में नामजद संजय पुत्र बलराम सिंग उम्र 27 साल निवासी थाटीपुर जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश के युवक की महाराष्ट्र पुलिस को तलाश है। महाराष्ट्र के महात्मा फुले चौक के सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक सरोदे ने जानकारी में बताया है कि उक्त अपराधी को महाराष्ट्र के महात्मा फुले चौक पुलिस थाना अपराध क्रमांक 518/2020 आईपीसी की धारा 307, 34 में अरेस्ट था लेकिन कोविड पॉजिटिव होने की वजह से उसे उपचार हेतु क्वारंटाईन सेंटर में दाखिल किया गया था लेकिन यह अपराधी अस्पताल से 12/11/2020 को सुबह प्रात: 03:45 बजे भाग गया है।



from New India Times https://ift.tt/3kqKTg9