परसराम साहू, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी बीकेपी कॉलेज की एनएसएस इकाइयों द्वारा आज 26 नवंबर को संविधान दिवस पर गूगल मीट एप्स के माध्यम से ऑनलाइन संविधान पर व्याख्यान किया गया जिसमें महाविद्यालय के श्री भगवतशरण सेन ने विभिन्न देशों के संविधान से संग्रहित किए गए तथ्यों पर विचार प्रकट करते हुए लोकतंत्रात्मक गणराज्य के संविधान की चर्चा की इस श्रृंखला में श्री परितोष सोनी ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की संविधान निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला तत्पश्चात श्री पुनीत शुक्ला ने संविधान की प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान का ज्ञान होना आवश्यक बताया जिससे कि समाज में व्याप्त कुरीतियां समाप्त हो सके इसी श्रंखला में संगोष्ठी की समाप्ति पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें महाविद्यालय छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाफ ने शपथ ली इस कार्यक्रम की समाप्ति पर एनएसएस की इकाई प्रभारी श्री संतोष तिवारी एवं अंजू पाठक ने छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
from New India Times https://ift.tt/3l5NoF3
Social Plugin