हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

भूकंप, आगजनी या ऐसी किसी प्राकृति आपदा से निपटने के लिए शहर के हर वार्ड में वालियंटर की टीम तैयार होगी। जो आने वाली हर आपदा से बचाव के लिए तत्पर खड़े होंगे। उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और समय समय पर मौकड्रिल कराई जाएगी। वालंटियर की यह टीम होमगार्ड की मदद से तैयार की जा रही है।

बुधवार को आपदा प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कप्तान अमित सांघी ने हर वार्ड में आपदा प्रबंधन को लेकर टीम तैयार करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही टीम को प्रशिक्षित करने के साथ समय समय पर आपदा प्रबंधन जैसी घटनाओं से निपटने के लिए मौकड्रिल की बात रखी। कार्यशाला में भोपाल से आए आपदा प्रबंधन के एडीजी अखेटो सेमा ने मौजूद रहे। वार्ड में वालियंटर तैयार करने की जिम्मेदारी होमगार्ड के आपदा प्रबंधन विभाग की रहेगी।
from New India Times https://ift.tt/2J8R8IF
Social Plugin