पढ़ने के लिए पैदल जाती थीं लड़कियां, सोनू ने पूरे गांव के लिए भेज दी साइकिल


अभिनेता सोनू सूद ने यूपी के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की लड़कियों की मदद की है। दरअसल एक यूजर ने सोनू से मदद मांगते हुए लिखा, 'सोनू सूद जी गांव में 35 लड़कियां हैं जिन्हें पढ़ने के लिए 8-15 किलोमीटर दूर जाना है। अगर आप इन सभी को साइकिल दे पाएं तो इनका भविष्य सुधर जाएगा'। इसपर सोनू ने लिखा, 'गांव की हर लड़की के पास साइकिल होगी और हर लड़की पढ़ेगी'।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3223dG4
via IFTTT