बिहार चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने आज अपनी जनसभा की शुरुआत छपरा से की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज बिहार के सामने, एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। जो अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'छट पूजा तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा'। बता दें मोदी समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में भी रैली को संबोधित करेंगे।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Ju554h
via IFTTT
Social Plugin