ग्वालियर में आतिशबाजी की दुकानों का आवंटन आज 5 नवंबर को

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

आतिशबाज़ी मेले के लिए दुकानों का आवंटन आज 5 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे कलेक्टर कार्यालय में होगा। दीपावली के पर्व लगने वाले आतिशबाजी मेला, मेला मैदान ग्वालियर के लिए दुकानों का आवंटन कलेक्टर सभागार में दोपहर 2:00 बजे दिनांक 5 नवंबर 2020 को किया जाएगा।
आतिशबाज़ी फुटकर विक्रेता संघ के सचिव हरीश दीवान एडवोकेट ने बताया की 210 दुकानों के लिए लाटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन जिला प्रशासन की देखरेख में कलेक्टर सभागार में किया जावेगा सभी दुकानदार आवश्यक रूप से दोपहर 2:00 बजे तक के सभागार में उपस्थित होने का कष्ट करें।



from New India Times https://ift.tt/2GA9jpS