Yahoo Mobile का पहला स्मार्टफोन ZTE Blade A3Y हुआ लॉन्च



Yahoo Mobile ने सेल्फ ब्रांडेड स्मार्टफोन ZTE Blade A3Y को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब 3,700 रुपये है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड टॉकटाइम के साथ ही 4G LTE डाटा की सुविधा मिलेगी। यह स्मार्टफोन ग्रेप जेली कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें यूज़र्स को 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 2,660mAh की बैटरी मिलेगी।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2JoTUJZ
via IFTTT