अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

नर्सिंग कालेजों की फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग को लेकर एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतुर्त्व में रेगुलेटिंग कमेटी के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया।
रवि परमार ने नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों द्वारा फीस बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह सरकार छात्र विरोधी सरकार है।
आज देश और प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से हर वर्ग के छात्र – छात्राओं के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। ऐसे में कालेज संचालकों द्वारा फीस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाना गलत है हम इसका विरोध करते हैं।
रवि के अनुसार पिछले कुछ दिनो पूर्व ही कालेज संचालको द्वारा शिक्षा माफियाओ के साथ मिलकर वि.वि. का संबंध्ता शुल्क 50% कम करवा लिया गया था जिसका भरपूर फायदा कॉलेज संचालक उठा रहे हैं इसके बावजुद भी इन्होंने छात्र छात्राओ की 5% भी फीस कम नहीं कि ओर अब फिर कालेज संचालकों की फीस बढ़ाने की मांग से छात्र- छात्राओं में काफी आक्रोश है।
रवि ने फीस रेगुलेटिंग कमेटी के चेयरमैन को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि ऐसी स्थिति में फीस कम करना चाहिए ना कि बढाना चाहिये अगर फीस बढाने के प्रस्ताव को निरस्त नहीं किया तो छात्र-छात्राओं के साथ एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर भव्य सक्सेना, केदार जाट कार्तिक सोलंकी आदि मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/3miIh5h
Social Plugin