अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है जो जांघ में टेप की मदद से स्मेक बांधकर तस्करी करता था।
मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सब्जी मण्डी करोंद गेट के पास एक दुबला-पतला व्यक्ति स्मेक बेचने की फिराक में घूम रहा है, जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त हुलिये के संदेही को हमराह स्टाफ एवं गवाह की मदद से पकड़ा, जिसका नाम पता पूछा उसने अपना नाम दुर्गेश मेहर पिता गोरेलाल मेहर, उम्र- 22 साल, निवासी- बरबटपुरा, थाना राघोगढ़, जिला गुना होना बताया। मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी की तलाशी ली गयी,
तलाशी में बांये पैर की जांघ पर पेंट के अंदर कुछ बंधा हुआ महसूस होने पर पेंट निकलावकर देखा, तो बांये पैर की जांघ पर पेंट के अंदर टेप से बांधकर एक प्लास्टिक की पन्नी में ब्राउन रंग का पाउडर रखे हुआ मिला, जो स्मेक (ब्राउन शुगर) जैसा दिखाई दे रहा था, जिसकी पहचान की जाकर मौके की संपूर्ण कार्यवाही विधिवत की जाकर आरोपी के कब्जे से कुल 100 ग्राम मादक पदार्थ स्मेक (ब्राउन शुगर) जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 182/20, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है। आरोपी द्वारा राघोगढ़ निवासी अशरफ से स्मेक लिये जाने के बारे में बताया है।
from New India Times https://ift.tt/2HMKh7g
Social Plugin