मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया लेकिन कोरोना महामारी के चलते जुलूस नहीं निकाला गया। सभी बच्चों को मस्जिद में सैनिटाइज कर मास्क वितरण किया गया। सभी मस्जिदों मदरसों के बच्चों का तालीमी मुकाबला जामा मस्जिद जुन्नारदेव में आयोजित किया गया जहां बच्चों ने नात शरीफ, तकरीर, तिलावते कुरान की प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों को जामा मस्जिद कमेटी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन नवीद सिद्धकी एवं आर बी कुरैशी ने किया। तालीमी मुकाबले में निर्णायक की भूमिका हाफिज रमीज, हाफिज मसूद, हाफिज अरशद हैदर कुरेशी, अकील कुरैशी, मोहम्मद ताहिर, साजिद शाह ने निभाई। कार्यक्रम में जनाब लतीफ फारुकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद (सल.) का जीवन संपूर्ण मानव समाज के लिए पथ प्रदर्शक है। आगे उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद (सल.) के उपदेशों को अपने जीवन में धारण करने से सफल जीवन व्यतीत किया जा सकता है। इस अवसर पर ज्यारत खान, आर के बेग, मोहम्मद महफूज, अमानुल्लाह बेग, शमीम अंसारी, मोहम्मद शाहिद खान, अरशद खान, इश्तियाक कुरेशी, अशफाक फहीम, सद्दाम खान, महबूब लाला, हजरत गुल खान, गुलाम सरवर लाला आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में मुस्लिम समाजसेवियों को एवं जमात के वरिष्ठ जनों को शाल देकर सम्मानित किया गया। कमेटी द्वारा आभार प्रदर्शन मोहम्मद रियाज गौशी ने किया। साथ ही क्षेत्र की सभी मस्जिदों में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शानो शौकत से मनाया गया। जिसमें मस्जिद गरीब नवाज जुन्नारदेव में भी प्रोग्राम आयोजित हुआ। यहाँ सामुहिक रूप से मिलाद शरीफ व नात शरीफ पढ़ी गई। गरीब नवाज मस्जिद के मौलाना गुफरान रजा द्वारा प्यारे नबी कि शान में प्यारी प्यारी बातें बताई गईं। मस्जिद गरीब नवाज में सदर जाफर अली कादर खान, बकरीदी भाई, रियाजुद्दीन सिद्दीकी, लल्ला भाई, समीर लाला ,नाजिल पठान एवं सामाजिक लोग मौजूद रहे। क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन पुलिस विभाग ने अहम भूमिका अदा करते हुए लगातार क्षेत्र में सघन गश्त जारी रखा। गस्त में एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
डूंगरिया से ईद ए मिलाद के मुबारक दिन पर ग्राम पंचायत पनारा डूंगरिया मदीना मस्जिद जामा मस्जिद के यंग मुस्लिम युवाओं और सभी मुस्लिम भाइयों ने ईद ए मिलाद का दिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जिसमें ग्राम डूंगरिया पनारा क्षेत्र में कुछ जगहों पर खीर ओर हलुआ बांटी गई। सभी ने इस त्यौहार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ शांति व्यवस्था के साथ मनाया। डूंगरिया पनारा क्षेत्र में प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था का जायजा लेने जुन्नारदेव एसडीएम मधुवंत राव ध्रुवे, जुन्नारदेव एसडीओपी एसके सिंह, तहसीलदार नीरज राम कमलेश, डूंगरिया चौकी प्रभारी रमेश दुबे, आरक्षक जगदीश, आरक्षक संतोष ठाकुर और पुलिस विभाग समय-समय पर ग्राम में सुबह से गश्ती देकर व्यवस्था बनाता हुआ दिखा। ईद ए मिलाद दिन का त्यौहार बड़ी शांति पूर्वक क्षेत्र में मनाया गया।
from New India Times https://ift.tt/35Wd6Xg
Social Plugin