नोडल अधिकारी ने की शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा और दिए दिशा-निर्देश

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

जिले के नोडल अधिकारी/मंडलायुक्त रंजन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की प्रगति की योजनावार, बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं को धरातल पर पूरी पारदर्शिता के साथ उतारा जाए। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास की निर्माणाधीन परियोजनाएं में गुणवत्ता के साथ तेजी लाते हुए ससमय पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन की सभी योजनाओं का अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंनें उपस्थित अधिकारियों से शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुॅचाने के लिए पूरे ऊर्जा एवं उत्साह के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में संचारी रोग, साफ-सफाई के कार्यों को सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर सम्पादित कराने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति एवं आगामी त्योहारों के सम्बन्ध में की गयी तैयारी के बारे में जानकारी दी।मण्डलायुक्त ने विभिन्न बिन्दुओं पर पुलिस अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की।
नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिले भर में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्डों का वितरण किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी अग्रवाल को निर्देश दिए कि दुर्घटना में होने वाली मृत्यु का डेट ऑडिट किया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ब्लैक स्पॉट का चयन कर वहां संकेतक लगवाएं। उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में सभी पात्र कन्याओं का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाकर उन्हें लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने बंद पड़े राजकीय नलकूपों को क्रियाशील किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। नगरीय निकायों में साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने पंचायत भवनों को अतिशीघ्र ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित किए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाति आय निवास सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का भी आवेदन वहीं से कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वही पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों की फोटो एल्बम देखकर प्रसन्नता जाहिर की। गो-आश्रय स्थलों में गोवंशो के रखरखाव की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाए। उन्होंने किसान सम्मान निधि के डाटा को शीघ्र ही दुरुस्त करा कर किसानों को लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देश दिए।उन्होनें कहा कृषि, महिला कल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, बेसिक शिक्षा, जल निगम, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा जो भी निर्देश दिये जा रहे हैं उनका शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति ससमय कर ली जायेगी।बैठक में सीडीओ अरविंद सिंह, डीएफओ दक्षिण समीर सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह, पीडी आर०के० चौधरी, डीडीओ अरविंद कुमार, डीएसडीओ राजेश कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/3oEE5Pq