योगी सरकार अल्‍पसंख्‍यक बेटियों की शादी में करेंगी आर्थिकमदद


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर चलने वाली योगी सरकार द्वारा अल्‍पसंख्‍यक बेटियों की शादी में आर्थिक मदद दी जाएगी। बेटियों की आवाज को बुलंद करने के लिए एक ओर यूपी में लागू कल्‍याणकारी योजनाओं से बेटियों को जोड़कर उनको मुख्‍यधारा में शामिल किया है। 

अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की बेटियों की शादी में यूपी सरकार द्वारा 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी। जिससे गरीब परिवारों की बेटियों की शादी बिना किसी अड़चन के हो सके। अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुदान के मद में पांच करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समाज के लिए शिक्षा, रोजगार विकास के लिए बीजेपी ने शुरू से काम किया है। हम सबका साथ सबका विकास सबका विश्‍वास को लेकर काम कर रहे हैं।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3oQKDuD
via IFTTT