यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले में महिला अत्याचार व बलात्कार के प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान ‘आवाज’ चलाया जा रहा है जो 12 नवम्बर तक चलेगा। इसे लेकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि यह अभियान बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान, युवाओं में नारी सम्मान के महत्व को समझाने, लैगिंक समानता एवं महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए शुरू किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि महिला अत्याचार व बलात्कार के प्रकरणों में लोगों को समझाइश करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता रहेगी। प्रदेशभर में बढ़ रहे महिला उत्पीडऩ व दुष्कर्म के मामले को रोकने के लिए पुलिस ने एक्शन अगेंस्ट वुमन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस (आवाज) के तहत विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसको लेकर सिविल राइट्स एंड एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग जयपुर की ओर से सभी जिलों को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, महिलाओं को अधिकारों एवं कानूनों के प्रति जागरूक करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने एवं युवाओं व बालकों में महिला सुरक्षा का भाव जागृत करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए है। इसी के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम के विधालय के स्टाफ के अलावा छात्राएं उपस्थित रही। अॉपरेशन आवाज के तहत आज वृत्ताधिकारी वृत्त सैंपऊ श्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में RAJVIKA मिशन में कार्यरत महिलाओं को उनके साथ होने वाले अपराधों के संबंध में अपने अधिकारों के प्रति अवगत कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इसके अलावा बाडी कस्बे में भी देव गार्डन में आपरेशन आवाज के तहत अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
from New India Times https://ift.tt/3dNvJjA
Social Plugin