यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस ने कुख्यात डकैत केशव गुर्जर पर शिकंजा कसते हुए उसके गैंग के 9 सक्रिय सदस्यों और जिले के 3 अन्य अपराधियों सहित कुल 12 वांछित शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 5,000-5,000 रुपये के इनाम घोषित किये हैं।
धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस जिले में दस्यु/डकैतों के उन्मूलन, अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपराध करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत आईपीएस ने बताया कि धौलपुर पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले अपराधियों पर पर लगाम लगाने के लिए उन पर अब विशेष निगरानी रख रही है, पिछले दिनों कुख्यात डकैत केशव गुर्जर से पुलिस मुठभेड़ मामले में उसके साथ शामिल रहे और उसके गैंग के 9 सक्रिय सदस्यों एवं पिछले दिनों धौलपुर शहर में मुस्ताक कुरैशी मारपीट मामले सहित अन्य प्रकरणों में वांछित चल रहे 3 आरोपियों पर 5,000-5000 रुपये के ईनाम घोषित किया गए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल दिनांक 27.10.2020 को जिले में दस्युओं व बदमाशों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कुख्यात डकैत केशव गुर्जर गैंग के 9 सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस की ओर से ईनाम घोषित किये गये है। 1. ओमवीर उर्फ लादेन पुत्र बनैसिंह जाति गुर्जर निवासी लालौनी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, 2. नरेश पुत्र रामदल जाति गुर्जर निवासी हीरापुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर, 3. बन्टी पुत्र पुत्र रामदल जाति गुर्जर निवासी हीरापुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर, 4. नारायण पुत्र बद्री जाति गुर्जर निवासी हल्लूपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर, 5. चन्दू गुर्जर पुत्र महावीर जाति गुर्जर निवासी धौंधे का पुरा थाना सदर जिला धौलपुर, 6. गंगाराम पुत्र करन सिंह जाति गुर्जर निवासी कराहने का पुरा थाना बाडी सदर जिला धौलपुर, 7. भूरा सिंह पुत्र करन सिंह निवासी कराहने का पुरा थाना बाडी सदर जिला धौलपुर, 8. अफसर पुत्र सरनाम जाति गुर्जर निवासी बरपुरा थाना बसईडांग जिला धौलपुर, 9. शीशराम पुत्र माधौसिंह उर्फ माधव जाति गुर्जर निवासी सायपुर थाना बसईडांग जिला धौलपुर डकैत केशव गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य है, जिनके विरुद्ध गंभीर प्रवृत्ति के अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस से मुठभेड़, लूट, डकैती, राज्य कार्य में बाधा एवं अवैध हथियार रखना जैसे कई संगीन अपराध पंजीबद्ध है। उक्त सभी की गिरफ्तारी हेतु ₹5,000-5,000 की इनाम घोषित की गई है।
इसी प्रकार मुस्ताक कुरैशी मारपीट एवं अन्य मामलों में वांछित चल रहे 3 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी 5,000-5,000 रुपये की ईनाम घोषित की गई है। 1. भूरा उर्फ सतविंदर पुत्र जुझार सिंह जाट सिख निवासी पटपरा रोड हाल पुराना आरटीओ के पास सैंपऊ रोड थाना कोतवाली जिला धौलपुर, 2. बनिया उर्फ रिजवान पुत्र जहांगीर जाति लुहार मुसलमान निवासी बटवाल पाडा थाना बाडी जिला धौलपुर एवं 3. जमूरा पुत्र चुन्ना जाति मुसलमान निवासी गुम्मट कस्बा बाड़ी थाना बाडी जिला धौलपुर के विरुद्ध गम्भीर प्रवृत्ति के अपराध हत्या का प्रयास, राज्य कार्य में बाधा, मारपीट, चोरी,एवं अवैध हथियार रखने जैसे कई प्रकरण दर्ज है। उक्त तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी ₹5,000-5000 रुपये की ईनाम घोषित की गई है। *पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया है कि उक्त सभी दस्यु व बदमाशान की सरगर्मी से तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
from New India Times https://ift.tt/3jFHklP
Social Plugin